Tokyo Olympics: Pakistan sends only 10 athletes, imran nazir slams authorities | Oneindia Sports

2021-07-25 87



India's 126 players are participating in the Tokyo Olympics, the 32nd edition of the Olympic Games released in Japan, on the second day of the Games, women's weightlifter Mirabai Chanu won the silver medal in the 49 kg weight category. Opened, on the second day of the game, many Indian players showed a great game, it is a matter of game and how can there be no comparison between India and Pakistan, this time only 10 people in the Tokyo Olympics from the neighboring country of Pakistan with a population of crores. former Pakistan opener Imran Nazir getting furious over it.



जापान में जारी खेलों के महाकुंभ यानि की ओलंपिक के 32 वें संस्करण टोक्यो ओलंपिक में भारत का 126 खिलाड़ियों का दल भाग ले रहा है, खेलों के दूसरे ही दिन महिला वेटलिफ्टर मीराबाई चानू ने 49 किलोग्राम भारवर्ग में सिल्वर मेडल जीतकर भारत के पदकों का खाता भी खोल दिया, खेल के दूसरे दिन भी कई भारतीय खिलाड़ियों ने शानदार खेल दिखाया, खेल की बात हो और भारत और पाकिस्तान के बीच तुलना न हो ये कैसे हो सकता है, करोड़ों की आबादी वाले पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान से इस बार टोक्यो ओलंपिक में केवल 10 ही एथलीट भाग ले रहे हैं, और पदक की उम्मीद न के बराबर है, इसको लेकर पाकिस्तान में नई बहस छिड़ गई है, पाकिस्तान के पूर्व सलामी बल्लेबाज इमरान नजीर इस पर काफी भड़के हुए नजर आए।


#TokyoOlympics #ImranNazir #PakistanTeam